हरियाणा: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला के व्यवहार को चौधरी देवीलाल के परिवार पर कलंक करार दिया है। अर्जुन चौटाला ने कहा कि जिस तरह से दुष्यंत चौटाला का व्यवहार रहा है, वो चौधरी देवीलाल परिवार के नाम पर कलंक है।अर्जुन चौटाला पलवल में एनएच – 19 पर चल रहे किसानों के धरने में अपना समर्थन देने पहुंचे थे।
इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि जो परिवार आज ताऊ देवीलाल के पद चिन्हों पर चलकर किसानों के हक में लड़ाई लड़ रहा है, वहीं उसी के परिवार के कुछ लोग किसानों का शोषण करने वाली बीजेपी सरकार को समर्थन देकर परिवार के नाम को बदनाम कर रहे हैं।
अर्जुन ने कहा कि देशभर के किसान आज सड़कों पर बैठे हुए हैं लेकिन दुष्यंत चौटाला कुर्सी से चिपके हुए हैं। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के तो पीएम पद भी त्याग दिया था और दुष्यंत किसान हितैषी होते तो वो भी चौधरी देवीलाल की तरह अन्य मंत्रालय ना लेकर कृषि मंत्रालय लेना ही सही समझते।
उन्होंने कहा कि किसान ऐसे व्यक्ति को माफ नहीं करेगा. बीजेपी पूरी तरह से उद्योगपतियों के चंगुल में है। इसके चलते ही कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जा रहा है।उनका कहना है कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग को देखकर तुरंत कानूनों को रद्द करना चाहिए।