बरोदा उपचुनाव: प्रचार के दौरान अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला । बरोदा के गांव सिकंदरपुर माजरा में वोट डालने के लिए लोगो से अपिल की। ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जैसे ही इनेलो पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा वैसे ही मध्यवर्ती चुनाव होंगे और हमारी पार्टी सरकार बनाएगी।
ओपी चौटाला ने बीजेपी पर खुलकर साधा निशाना । चौटाला खूब बरसे कहा की हर वर्ग हर आदमी है परेशान, किसानों की जीरी नहीं बिक रही समय पर, बीजेपी सरकार ने प्रदेश कोई विकास कार्य नही किया। प्रदेश के युवा के पास नहीं है रोजगार ,दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर ।
चौटाला ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार हारते ही गठबंधन बिखर जाएगा । चौटाला ने कहा आज चुनाव आया तो जनता के सामने झूठी घोषणाएं और वादे कर रहे है ।