डेस्क: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस सहित कई किसानों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है । कुरुक्षेत्र पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शाहाबाद व सदर थाना पुलिस में हत्या के प्रयास, सरकारी आदेशों का उल्लंघन व आपदा प्रबंधन अधिनियम की उल्लंघना करने के आरोप में केस दर्ज किया है । बता दे कि पुलिस में 8बी राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम व 3पीडीपीपी एक्ट व आमजन का रास्ता रोकने का केस दर्ज किया है ।
किसानों और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद किसानों ने अपने विरोध को लेकर नैशनल हाइवे जाम किया था। वीरवार को हजारों की संख्या में किसानो की केंद्र सरकार के तीन अध्यादेश के खिलाफ पीपीली अनाज मंडी में रैली थी जहा किसान हर हाल में जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन की तरफ से करोंना महामारी को देखते हुए इसकी इजाजत नंही दी गयी थी जिसके बाद किसान और पुलिस आमने सामने हुए ।