Home Governance & Management नानी-दादी पर निर्भरता खत्म कर बाढड़ा को सुविधा दे सरकार- नैना चौटाला

नानी-दादी पर निर्भरता खत्म कर बाढड़ा को सुविधा दे सरकार- नैना चौटाला

हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान जननायक जनता पार्टी की बाढड़ा से विधायक नैना सिंह चौटाला ने दादरी को बाढड़ा की “नानी” और भिवानी को “दादी” बताते हुए बाढड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़े अस्पताल के तर्ज पर अपग्रेड करने की मांग उठाई हैं। उन्होंने बाढड़ा को “मां” की संज्ञा देते हुए कहा कि बाढड़ा की निर्भरता “नानी-दादी” पर नहीं बल्कि “मां” को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। शुक्रवार को सदन में नैना चौटाला ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से सवाल करते हुए यह मुद्दा उठाया था।

naina choutala haryana

उन्होंने कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र करीब 115 गांवों का बड़ा हलका है लेकिन इसके बावजूद उसे स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं के लिए भिवानी व दादरी पर आत्मनिर्भर रहना पड़ता है। नैना चौटाला ने सदन में सरकार से मांग की कि क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के अनुसार उन्हें हलके में ही स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाएं ताकि हलके के लोगों को भिवानी-दादरी न जाना पड़े।

नैना चौटाला ने कहा कि हलके में पीएचसी सेंटर अपग्रेड नहीं होने के कारण स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए क्षेत्रवासियों को भिवानी-दादरी जाना पड़ता है और उपचार नहीं मिलने के कारण कई बार रास्ते में ही लोगों को जान गंवानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक नैना ने सरकार से आग्रह किया कि हलके में अगर बेहतर स्वास्थ्य सेवा होगी तो क्षेत्रवासियों को भिवानी-दादरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा इसलिए सरकार जल्द से जल्द बाढड़ा की पीएससी का दर्जा बढ़ाते हुए यहां बेहतर सुविधा प्रदान करें। विधानसभा मे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे एक माह में रिपोर्ट करवाने की मांग की।

जेजेपी विधायक ने कहा कि वे पहले डबवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते हुए इसी तरह क्षेत्र संबंधित मांगें विधानसभा में उठाती थी। उन्होंने कहा कि अब वे बाढड़ा से विधायक हैं तो उनकी प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा अपने हलके की समस्याओं को दूर किया जाए। नैना चौटाला ने कहा कि वीरवार को उन्होंने जल्द उपमंडल भवन के निर्माण और आज पीएचसी को अपग्रेड करने की मांग सरकार से की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें