डेस्क: हरियाणा के में करनाल जिला सचिवालय के सामने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन आध्यदेशो को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुका और साथ ही किसानो ने केंद सरकार से खेती को लेकर तीनो आध्यदेशो को रद्द करने की मांग ।
केंद्र सरकार द्वारा तीन आध्यदेशो को लागू किए जाने के बाद किसान संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे है। लेकिन फिलहाल केंद्र सरकार लागू किए गए आध्यदेशो को वापिस लेने के मूड में नही दिख रही है। हरियाणा के पिपली में हुए किसानों पर लाठीचार्ज व किसानो पर दर्ज मुकदमो के बाद प्रदेश की राजनीति का माहौल भी गर्म हो गया है। लगातार राजनीति दल किसानों के बीच जाकर उनकी सहानुभूति जुटाने में लगे हुए है। एक दूसरे पर आरोप प्रति आरोप का दौर भी चल रहा है । लेकिन अभी तक किसानों का असली दर्द और उनकी मांग पर सरकार द्वारा गौर नही किया जा रहा है।