हरियाणा: करनाल के गांव कलवेडी के समीप आवर्धन नहर में देर रात करीब 10:00 बजे एक पिता द्वारा अपने तीन बच्चों को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है । कुछ चश्मदीद लोगों ने उस पिता को बच्चों को नहर में फेंकते हुए भी देखा है सूचना मिलने पर कुंजपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस तीनों बच्चों को गोताखोरों की मद्दत से नहर में तलाश कर रही है अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। गांव नली पार निवासी धर्मबीर ने बताया कि सुशील नाम का व्यक्ति उसके तीन बच्चे थे एक 8 साल का लड़का 5 साल की लड़की और 3 साल का लड़का अक्सर इसका घर में झगड़ा होता रहता था।
रात को भी करीब 9:00 बजे इनका घर पर दोबारा झगड़ा हुआ , उसके बाद बच्चों का पिता बच्चों को नहर में फेेेकने की बात कहकर उन्हें बाइक पर बीठाकर नहर की तरफ आ गया गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर वह कलवेडी गांव के समीप आवर्धन नहर पुल पर पहुंचा इस दौरान पुल पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों की रोने की आवाज भी सुनी अंधेरा होने के कारण वह बाइक सवार व बच्चों को नहीं देख पाए लेकिन कुछ ही समय बाद नहर में कुछ गिरने की आवाज़ सुनाई दी और उसके साथ ही बच्चों की आवाज भी बंद हो गई जिससे उन्हें अनुमान लगाया कि किसी ने बच्चों को नहर में फेंका है जब वह उस व्यक्ति की गए तो वह बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू करदी, कुंजपुरा थाना प्रभारी मनीष ने बताया किप्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों को नहर में फेंक दिया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है नहर का पानी कम करा कर गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है।