Home Election हार पर गठबंधन सरकार में घमासान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा जेजेपी...

हार पर गठबंधन सरकार में घमासान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा जेजेपी के सभी वोट नही मीले बीजेपी उम्मीदवार को

डेस्क: बरोदा में हार के बाद अब बीजेपी जेजेपी के नए नए बयान । चुनाव में हार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सहयोगी पार्टी जेजेपी के सभी वोट भाजपा उम्मीदवार को नहीं मिले मामले में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये कहना गलत होगा कि जेजेपी का वोट बीजेपी को ट्रांसफर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 50,000 से ऊपर वोट मिलना यह दर्शाता है कि हमने खूब मेहनत की।

dushynt manohar lal
बता दे की बीजेपी जेजेपी ने बरोदा उपचुनाव में सांझा उम्मीदवार उतारा था और उम्मीदवार की जीत के पूरा जोर लगाया गया, लेकिन यह जोर काम नहीं आ पाया। चुनाव परिणाम मतगणना में योगश्वर दत्त दस हजार से अधिक मतों के अंतर से हार गए और कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीत हासिल कर गए। बीजपी नेता इस हार में भी जीत देख रहे हैं। उनका कहना है कि बरोदा में हार नहीं हुई, बल्कि हमारा वोट बैंक बढ़ा है।

लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री मानते हैं कि जेजेपी के सारे वोट योगेश्वर दत्त को नहीं मिले। उनके अनुसार सहयोगी पार्टी जेजेपी के सभी वोट भाजपा उम्मीदवार को नहीं मिले। उन्होंने कहा कि कहा यदि जेजेपी की सारे वोट मिलते तो 70 से 80 हजार वोट भाजपा उम्मीदवार को मिल जाते जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें