Home Haryana खाप पंचायतों का बड़ा ऐलान हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कृषि...

खाप पंचायतों का बड़ा ऐलान हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कृषि मंत्री जे पी दलाल समेत बीजेपी सांसद बीजेन्द्र सिंह का हुक्का पानी बंद

हरियाणा: कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन तेज हो चला है। इसी बीच अब खाप पंचायतों ने बड़ा ऐलान करते हुए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कृषि मंत्री जे पी दलाल, बीजेपी सांसद बीजेन्द्र सिंह का हुक्का पानी बंद करने का फैसला किया है।

dushynt choutala, bijender singh

आपको बता दें कि जींद में उचाना क्षेत्र की चहल खाप, दाहड़न खाप और थुआ तपा व् इलाके की हुई महा पंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है। महा पंचायत ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला और बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह के सामाजिक बहिष्कार और हुक्का पानी बंद करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि “अगर ये नेता क्षेत्र में आते हैं तो इन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।

khap haryana

किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के कई बॉर्डरों पर जमें हुए हैं। बता दें कि हरियाणा से दिल्ली जाने के लिए सिंघु व टीकरी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। वहीं उत्तरी रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जो अमृतसर-अजमेर, डिब्रूगढ़-अमृतसर, अमृतसर-डिब्रूगढ़, भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा से आ रही हैं। पंजाब और हरियाणा के पश्चिमी राज्यों में किसानों के विरोध के मद्देनजर कुछ अन्य रास्तों को डायवर्ट किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें