डेस्क: आईपीएल मैच शुरू होने से जहां सट्टा कारोबारी सक्रिय हो गए है तो वहीं पुलिस ने भी सटोरियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए की टीम ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले मोहित, कर्ण सिंह और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 5,71,900 रुपये की नकदी और सामान बरामद किया है।
दरअसल सीआईए की टीम को सूचना मिली थी कि शहर की मनचंदा सोसाइटी के एक फ्लैट पर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है । सूचना मिलने के बाद डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में गठित सीआईए टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और आगे की करवाई शुरू कर दी ।