डेस्क: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा, उन्होंने कहा कि जबसे सरकार बनी है तबसे केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर किसान को कमजोर कर रही है। कोविड खत्म होने के बाद धान घोटाले को लेकर हमारी पार्टी हाई कोर्ट जाएगी और इस मामले के लिए हाई कोर्ट CBI की मांग की अपील की जाएगी।
किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर अभय चोटाला ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में माहौल खराब कर रही है, अपने घोटालों को दबाने के लिए नए नए हथकंडे सरकार की तरफ से अपनाए जा रहे हैं , किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हम कल एक पार्टी की मीटिंग करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे। अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में एक लुटेरों का गिरोह चल रहा है ना कि सरकार, ये गिरोह किसानों को लूटने में लगा हुआ है। अभय चौटाला करनाल अपने एक कार्यकर्ता के पास उसके स्वास्थय के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुँचे थे।