डेस्क: गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के एडीजीपी ए एस चावला से सभी चार्ज वापस ले लिये हैं। एडीजीपी ए एस चावला को लेकर गृहमंत्री अनिल विज को शिकायतें मिली थी जिसके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने आज पंचकूला के सेक्टर 6 में स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंचे। अनिल विज के पहुंचते ही पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया और फिर विज ने कार्यालय में कई दस्तावेजों को खंगाला।
बताया जा रहा है कि डायल 112 का प्रोजेक्ट एडीजीपी ए एस चावला के पास है। इस प्रोजेक्ट के सिरे ना चढ़ने और देरी होने की वजह से गृहमंत्री नाखुश थे और इसी के चलते आज वो सीधे मुख्यालय पहुंच गये। मीडिया के सामने गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि डायल 112 का कार्य करीब एक साल से लंबित था। इसके चलते तुरंत प्रभाव से ADGP ए एस चावला से सभी चार्ज वापस लिये जाते हैं। वो सिर्फ अब मुख्यालय आएंगे लेकिन कोई काम नहीं करेंगे।
एडीजीपी ए एस चावला को बीती 14 अगस्त को ही राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। उनके कार्यों की सराहना की गई थी।