गुरुग्राम: लगातार हरियाणा में करोंना के मामले बढ़ते जा रहे है वही अगर बात करे गुरुग्राम की तो यहां भी हाल बाकी जिलों जैसा ही है दरसल गुरुग्राम में एन.एस.जी के 18 और कामांडो कोरोना संक्रमति पाए गए है।
कल भी टेस्टिंग के दौरान एनएसजी परिसर में सेवाएं दे रहे 18 कामांडो जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिले थे। वही आपको बता दे की टोटल 36 कोरोना संक्रमति कामांडो अपना इलाज करवा रहे है। बता दे की गुरुग्राम में 1045 करोंना संक्रमित मरीज है और कोरोना संक्रमण से बीते 12 दिनों का आंकड़ा जा पहुंचा है 1660 संक्रमित के करीब।