Home Haryana साइबर सिटी गुरुग्राम में डेंगू का डंक, डेंगू के 29 तो मलेरिया...

साइबर सिटी गुरुग्राम में डेंगू का डंक, डेंगू के 29 तो मलेरिया के 3 मामले कन्फर्म

हरियाणा: साइबर सिटी में कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू भी डराने लगा है। डेंगू और मलेरिया के लगातार बढ़ते मामलो ने जिला स्वास्थ विभाग के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है । साइबर सिटी में अभी तक डेंगू के 29 तो मलेरिया के 3 कन्फर्म मामले सामने आए है तो वही डेंगू के 109 व् मलेरिया के 14 संदिगध मामलो पर जिला स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है ।

dengu case

वही स्वास्थ विभाग लगातार जनता को इससे जगरूक करने के हर सम्भव प्रयास जरूर कर रहा है। डॉक्टरो की माने तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक डेढ़ लाख से 200000 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें अब तक 2800 लोगो को नोटिस भी भेज दिया गया है साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की 39 टीमें लगातार गुरुग्राम जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों में डेंगू संबंधित चिकित्सा और उसके बचाव का प्रचार करती नजर आ रही है।

वही स्वास्थ्य विभाग ने भी ये साफ कर दिया है कि सर्दी और बारिश के मौसम में डेंगू के मामलों में इजाफा होने की संभावना रहती है, लेकिन इस बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे है। गुरुग्राम के सभी 35 वार्डों में लगातार दवाइयों का छिडकाव कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें