Home Agriculture किसान कानून को लेकर 4 घण्टे तक नैशनल हाइवे बंद, 26 नवंबर...

किसान कानून को लेकर 4 घण्टे तक नैशनल हाइवे बंद, 26 नवंबर को दिल्ली की तरफ किसान करेंगे कूच

हरियाणा: पूरे भारत मे भारत आज कृषि कानूनों को लेकर किसान ने हाईवे और सड़क जाम कर दी है। करनाल के रायपुर रोहड़ान के पास भाकियू के परदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किसान सड़क पर बैठ गए जिसके बाद उन्होंने नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया । दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रास्ता पूरा ब्लॉक हो गया है , पुलिस बल तैनात है वही आने जाने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट किया गया है।
haryana farmers protest
गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि हमने सरकार को जगाने के लिए ये जाम लगाया है और आगे भी हम प्रदर्शन करेंगे, किसानों को सरकार खत्म करना चाहती है पर किसान डटा हुआ है इसलिए पूरे देश मे आज किसान सड़क पर है।
kisan leader gurnam
वहीं किसानों का समर्थन करके लिए चंडीगढ़ जा रहे कांग्रेस विधायक चिरंजीव ने भी रुककर समर्थन दिया, चिरंजीव का कहना था कि इन कानूनों से किसान परेशान है और आज सड़क पर आ गया है, पार्टी किसानों का समर्थन करती है और इनकी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें