हरियाणा: पूरे भारत मे भारत आज कृषि कानूनों को लेकर किसान ने हाईवे और सड़क जाम कर दी है। करनाल के रायपुर रोहड़ान के पास भाकियू के परदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किसान सड़क पर बैठ गए जिसके बाद उन्होंने नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया । दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रास्ता पूरा ब्लॉक हो गया है , पुलिस बल तैनात है वही आने जाने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट किया गया है।
गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि हमने सरकार को जगाने के लिए ये जाम लगाया है और आगे भी हम प्रदर्शन करेंगे, किसानों को सरकार खत्म करना चाहती है पर किसान डटा हुआ है इसलिए पूरे देश मे आज किसान सड़क पर है।
वहीं किसानों का समर्थन करके लिए चंडीगढ़ जा रहे कांग्रेस विधायक चिरंजीव ने भी रुककर समर्थन दिया, चिरंजीव का कहना था कि इन कानूनों से किसान परेशान है और आज सड़क पर आ गया है, पार्टी किसानों का समर्थन करती है और इनकी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।