हरियाणा: किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के रवैया से स्पष्ट हो चुका है कि यह किसान विरोधी सरकार है ।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा किसानों से बातचीत करने के लिए भी क्या देश के कृषि मंत्री के पास टाइम नहीं है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और इन काले कानूनों का विरोध करती है। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि यह सिर्फ पंजाब के किसान हैं तो फिर पीपली में कौन लोग इकट्ठे हुए थे,जिन किसानों को सरकार ने गिरफ्तार करवाया वह क्या पंजाब के थे। दीपेंद्र ने कहा कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार को अविलंब किसानों की मांगें माननी चाहिए।
दीपेंद्र ने साथ ही कहा कि खट्टर साहब और दुष्यंत दोनों का चेहरा बेनकाब हो चुका है दीपेंद्र हुड्डा। किसानों के विरोध में हरियाणा की सरकार पूरे देश में नंबर वन है । बीजेपी और जेजेपी को जब किसान और कुर्सी में से एक चुनने का मौका आया तो उन्होंने कुर्सी को ही चुना।