डेस्क: किसान परेशान है , किसान बेहाल है, किसान सड़कों पर है, किसानों को लाठियां मिल रही हैं पर किसान डटा हुआ है, किसान और आढ़ती मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि हर हाल में ये 3 अध्यादेश वापिस होने चाहिए , इसको लेकर किसान के संगठन सरकार से बातचीत करने में भी जुटे हैं पर कोई हल नहीं निकल रहा। अब नेता भी मैदान में उतर आए हैं और किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हुए हैं।
आज करनाल में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों और आढ़तियों से मुलाकात करके धान की फसल, अध्यदेशों , लाठीचार्ज के मुद्दों पर बातचीत की। किसानों ने अपना दर्द बताया और हुड्डा साहब ने किसानो की नब्ज पकड़कर मौके को भुनाया और कर दिया सत्ता पार्टी पर हमला। हुड्डा ने साफ कह दिया किसी भी कीमत पर ये अध्यादेश लागू नहीं होने देंगे चाहे कोर्ट जाना पड़े या फिर विधानसभा में आवाज़ उठानी पड़े, कांग्रेस किसानों के साथ। सरकार में विरोधाभास है कोई कहता है लाठीचार्ज की जांच करेंगे तो कोई कहता है लाठीचार्ज हुआ ही नहीं तो कोई लाठीचार्ज को छोटी मोटी बात बताकर टाल देता है। हुड्डा ने कहा कि मैं अपनी आंखों से किसानों का दर्द और उनकी चोट देखी है।