Home Agriculture भूपेंद्र हुड्डा का बयान 3 अध्यादेश किसी भी कीमत पर नही होने...

भूपेंद्र हुड्डा का बयान 3 अध्यादेश किसी भी कीमत पर नही होने देंगे लागू, कोर्ट में भी जाना पड़े तो जाएंगे

डेस्क: किसान परेशान है , किसान बेहाल है, किसान सड़कों पर है, किसानों को लाठियां मिल रही हैं पर किसान डटा हुआ है, किसान और आढ़ती मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि हर हाल में ये 3 अध्यादेश वापिस होने चाहिए , इसको लेकर किसान के संगठन सरकार से बातचीत करने में भी जुटे हैं पर कोई हल नहीं निकल रहा। अब नेता भी मैदान में उतर आए हैं और किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हुए हैं।
hooda
आज करनाल में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों और आढ़तियों से मुलाकात करके धान की फसल, अध्यदेशों , लाठीचार्ज के मुद्दों पर बातचीत की। किसानों ने अपना दर्द बताया और हुड्डा साहब ने किसानो की नब्ज पकड़कर मौके को भुनाया और कर दिया सत्ता पार्टी पर हमला। हुड्डा ने साफ कह दिया किसी भी कीमत पर ये अध्यादेश लागू नहीं होने देंगे चाहे कोर्ट जाना पड़े या फिर विधानसभा में आवाज़ उठानी पड़े, कांग्रेस किसानों के साथ। सरकार में विरोधाभास है कोई कहता है लाठीचार्ज की जांच करेंगे तो कोई कहता है लाठीचार्ज हुआ ही नहीं तो कोई लाठीचार्ज को छोटी मोटी बात बताकर टाल देता है। हुड्डा ने कहा कि मैं अपनी आंखों से किसानों का दर्द और उनकी चोट देखी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें