Home Haryana हुड्डा ने दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती, बोले मेरी सरकार में...

हुड्डा ने दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती, बोले मेरी सरकार में किसानों के लिए बनाए गए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के कानून को तोड़ कर दिखाए

हरियाणा: बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासी मंच और बयान दोनों ही तेज हो गए हैं। रोहतक में मंगलवार को हुई कांग्रेस पार्टी की एक बैठक में हरियाणा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्‍य बड़े नेताओं ने बीजेपी को जमकर घेरा। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा का उपचुनाव साधारण नहीं है। हालांकि भाजपा पहले ही हार मान चुकी है।

bhupinder hooda pc

हुड्डा ने खुलकर कहा कि की मेरी सरकार में किसानों के लिए बनाए गए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के कानून को तोड़ कर दिखाए मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार को फिर मैं देख लूंगा। भूपेंद्र हुड्डा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले कृषि कानून को ही फ़ाड़ दूंगा।

वही हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सवाल पर भी पलटवार किया, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कांग्रेस के पास बरोदा चुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं है इसलिए कांग्रेस ने डमी कैंडिडेट मैदान में उतारा हैं। जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा की मुख्यमंत्री बनने से पहले खट्टर को कौन जानता था। उन्होंने कहा कि बरोदा चुनाव में मजबूत प्रत्यासी कांग्रेस ने मैदान में उतारा है जो एकतरफा जीत हासिल करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें