बरोदा उपचुनाव को लेकर इनेलो ने दिखाई आपनी ताकत बरोदा गांव में इनेलो ओर आज़ाद समाज पार्टी की सँयुक्त रैली हु जिसमे इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला, अभय चौटाला ओर आज़ाद समाज पार्टी नेता चन्द्रशेखर आज़ाद रैली में पहुंचे। रैली में इनेलो के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व अभय सिंह चौटाला ने जमकर साधा सरकार और कांग्रेस पर निशाना।
ओमप्रकाश चौटाला ने मंच से सम्बोधन में कहा, की कृषि कानूनों ने किसान की कमर तोड़ दी, आज मंडियों में पूरा एमएसपी नही मिल रहा किसान आपनी फसल को मंडी से वापिस लेने जाने को है मजबूर सरकारी खरीद नही हो पा रही है। ओपी चौटाला ने कहा कि सरकार ने कोई भी वायदा आज तक पूरा नही किया है। गांवों में गठबंधन सरकार के मंत्रियों और नेताओं का विरोध हो रहा है।
वही अभय सिंह चौटाला ने इनेलो के उम्मीदवार की जमकर तारीफ की, अभय बोले जोगेंद्र मलिक जैसा उम्मीदवार किसी के पास नही है । पिपली में हुए लाठीचार्ज पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोई बड़ा आंदोलन नही किया । अभय ने कहा की लड़ाई कांग्रेस ने नही लडाई सरकार ने किसानो की कमर तोड़ दी, हम किसानों के साथ खड़े है