Home CRIME पहले 11 लाख रुपए लुटे फिर बदमाशों ने व्यापारी को जिंदा जलाया

पहले 11 लाख रुपए लुटे फिर बदमाशों ने व्यापारी को जिंदा जलाया

डेस्क: हांसी में बदमाशों ने व्यापारी को जिंदा जलाय, जलाने से पहले व्यापारी से 1100000 रुपए भी लुटे।

जानकारी के अनुसार ये वारदात भाटला महजत रोड पर रात के वक्त की है। बताया जाता है की घटना से पहले व्यापारी ने अपने भांजे से बात भी की है। पुलिस ने ताऊ के बेटे अमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाही करनी शुरू कर दी है।

haryana loot

जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मृतक राममेहर ने दोपहर 12 बजे के करीब 9 लाख 90 हजार रूपये एक्सिस बैंक से निकलवाए थे । जबकि 1 लाख रूपये उनके पास पहले थे ये रकम देर रात्रि करीब सवा ग्यारा बजे हिसार देनी थी जो की अपनी गाड़ी टाटा इंडिको से जा रहा था। मृतक राममेहर ने खतरे का आभास होते ही फ़ोन पर अपने परिजनों को बताया था कि 2 मोटरसाइकिल ओर 1 गाड़ी उसका पीछा कर रहे है।

 

लगभग 12 बजे पुलिस व परीजन मौके पर पहुचे बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी व पहचान नही आ रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें