हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर कोरोना पॉजिटिव ट्वीट करके दी जानकारी। पूरे देश भर के साथ साथ हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं कई लीडर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसी के साथ अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।
अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कंवर पाल गुज्जर ने लिखा कि ‘प्रारम्भिक लक्षण आने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी हैं। अतः आप सभी से प्रार्थना हैं कि गत दिनो में जो भी मेरे सम्पर्क में आया हैं वो स्वयं को आइसोलेट कर ले व अपनी जाँच करवाये’ ।