Home Haryana कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का बयान बीजेपी अगर किसानों की बात...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का बयान बीजेपी अगर किसानों की बात सुनती तो आज किसान सड़को पर ना होता

डेस्क: किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का विपक्ष कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। कभी इनेलो तो कभी कांग्रेस सब सरकार को लाठीचार्ज और 3 अध्यदेशों के मुद्दों पर घेरने में जुटे हुए हैं। आज करनाल पहुंची हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सत्ता के नेताओं के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि अध्यदेशों को लेकर कांग्रेस किसानों को भड़का रही है। कुमारी शैलजा ने कहा कि किसान खुद समझते हैं उनके साथ क्या हो रहा है। बीजेपी अगर किसानो की बात सुनती तो किसान सड़क पर ना होता, वहीं सरकार एक के बाद एक काले कानून ला रही है जिससे जनता परेशान है।किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए। वहीं सरकार को सच्चाई नज़र नहीं आती है , हमेशा मुद्दों से भटकाने का प्रयास सरकार करती है।
kumari shelja
 
वही कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं औऱ ऐसे में प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की बात सामने आ रही है , कुमारी शैलजा ने ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए कहा कि सरकार अंधेरे में तीर मार रही है। स्वास्थय सुविधाएं की हरियाणा में कमी है ऐसे में असली तस्वीर अभी छिपी हुई है सरकार हर मामले को लेकर कन्फ्यूज नज़र आ रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें