डेस्क: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 10 सितंबर को कुरुक्षेत्र पिपली में किसानों पर लाठीचार्ज करवा कर खट्टर दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का नाम इतिहास में उन दुर्दांत शासकों के तौर पर लिखा जाएगा जिनका शासन किसान आढ़ती मजदूर पर दमन और जुल्म की निशानी बन गया है।
पीपली पैराकीट में मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि तीन अध्यादेश का विरोध कर रहे किसान पिपली में मंडी बचाओ रैली करने आए थे और उन पर जुल्म का नंगा नाच पूरे देश ने देखा
सुरजेवाला ने कहा कि जब किसानों ने मंडी की ओर कूच करना शुरू किया तो उनकी पगड़ी या उछाली गई तथा किसानों व आढ़तियों पर लाठियां चलाई गई। मोदी खट्टर सरकार को तीन काले कानून हर हाल में वापस लेने पड़ेंगे।