Home Haryana मोदी खट्टर सरकार को किसान,आढ़ती,मजदूर की ड्योढ़ी पर घुटने टिकवा कर दम...

मोदी खट्टर सरकार को किसान,आढ़ती,मजदूर की ड्योढ़ी पर घुटने टिकवा कर दम लेंगे: रणदीप सुरजेवाला

डेस्क: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 10 सितंबर को कुरुक्षेत्र पिपली में किसानों पर लाठीचार्ज करवा कर खट्टर दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का नाम इतिहास में उन दुर्दांत शासकों के तौर पर लिखा जाएगा जिनका शासन किसान आढ़ती मजदूर पर दमन और जुल्म की निशानी बन गया है।

randeep surjewala

पीपली पैराकीट में मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि तीन अध्यादेश का विरोध कर रहे किसान पिपली में मंडी बचाओ रैली करने आए थे और उन पर जुल्म का नंगा नाच पूरे देश ने देखा

सुरजेवाला ने कहा कि जब किसानों ने मंडी की ओर कूच करना शुरू किया तो उनकी पगड़ी या उछाली गई तथा किसानों व आढ़तियों पर लाठियां चलाई गई। मोदी खट्टर सरकार को तीन काले कानून हर हाल में वापस लेने पड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें