कोरोना वायरस के हरियाणा में भी 7 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। 2 संदिग्ध मरीजों के सैंपल पुणे भेजे हैं। गुड़गांव-पंचकूला में 2-2, पानीपत, फरीदाबाद, नूंह में 1-1 संदिग्ध मरीज मिले हैं। इनमें 2 ऐसे हैं, जिनके बारे में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आई थी। इन्हें संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें इनके घर भेजी गई थीं। अभी सभी को घर पर ही निगरानी में रखा गया है।
चीन में करीब 106 लोगों की मौत का कारण बन चुका कोरोना वायरस अब भारत में पैर पसारने लगा है। चीन से आने वाले भारतीय नागरिकों पर विदेश मंत्रालय नजर रखे हुए है। इसी बीच हरियाणा में कोरोना वायरस के 7 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। कोरोना वायरस के मरीजों के सामने आने के बाद 28 जनवीर को स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डॉ. सूरजभान कंबोज ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की। उन्होंने सिविल सर्जन को अस्पतालों में तुरंत आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा है। आईएमए के साथ बैठक कर निजी अस्पतालों में भी इसके बंदोबस्त कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चीन से 10 दिन पहले तक आया हो या बुखार व कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण दिखाई दे रहे हों तो तुरंत अस्पताल में जानकारी दे।