हरियाणा: करनाल में आज बाल्मीकि प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में प्रदेश भर से बाल्मीकि समाज के लोगो इस कार्यक्रम में शिरकत की, इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने पहुँचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ ने सम्मेलन में पहुँचे लोगो को सम्बोधित किया । अपने सम्बोधन में धनकड़ ने कहा महाऋषि भगवान बाल्मीकि जी ने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना की जो हमारे सनातम प्रारम्परा का सबसे बड़ा आधार है। रामायण में महाऋषि भगवान बाल्मीकि ने बहुत बढे आदर्श हमारे सामने है।

बरोदा उप चुनाव पर भी ओपी धनकड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी, धनकड़ ने कहा माहौल बहुत अच्छा है। सभी पार्टियां अपने – अपने अभियान में जुटी हुई है। पहले ये सीट कांग्रेस के पास थी लेकिन अब बीजेपी को ये सीट जीतने का अवसर मिला है। निशिचित तौर पर बीजेपी इसे उपलब्धि में बदलेगी, किसान संगठनों द्वारा किसान कृषि बिलो के विरोध में 5 नवंबर को भारत बंद के आहवान के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ बचते हुए दिखाई दिए।

धनकड़ ने सवाल के जवाब में कहा तीनो विधेयक वो किसानों की आर्थिक आजादी के लिए है। कोई कमी उसमे कोई किसान संगठन निकाल नही पा रहा है। किसान संगठनों से जुड़े हुए कुछ लोग केवल एक ही बात कहते है बाहर भी फसल को MSP पर खरीदा जाए परन्तु ये बात वाजिब नही है।