Home Haryana बरोदा चुनाव: बीजेपी- जेजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने नामांकन किया दाखिल, कहा...

बरोदा चुनाव: बीजेपी- जेजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने नामांकन किया दाखिल, कहा मैं केवल आप लोगों के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं

डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के बरोदा विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बरोदा प्रत्याशी पहलवान योगेश्वर दत्त को आशीर्वाद दिया।

baroda bjp candidate

ओमप्रकाश धनखड़ ने मंच पर खड़े होकर कहा की एक खिलाड़ी अपने दम पर देश का नाम पूरे विश्व में करवा सकता तो फिर अपने हलके के लिए विकास कार्य भी करवा सकता है। कुछ लोगों की झूठी चौधर के चक्कर में बरोदा हल्का विकास से अछूता रहा है।ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी,युवा और ईमानदार योगेश्वर दत्त जी को बरोदा की महान जनता ने जाती-पाती के भेद से ऊपर उठकर अपना लिया है।पहलवान की अपनी कोई जाति नहीं होती,36 बिरादरी का घी पी पीकर, योगेश्वर जी पहलवान बने है। बरोदा की जनता ने भी 54 सालों तक तपस्या की है परंतु इस बार बरोदा ने ठाना है कि वह ईमानदार सरकार का हिस्सा बन अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेंगे।

वही नामांकन भर लोगों के बीच आशीर्वाद लेने पहुंचे योगेश्वर दत्त ने कहा,मैं केवल आप लोगों के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। मेरा केवल एक ही मकसद है कि बरोदा हलके का विकास करवाना। मैं आप लोगों से केवल 4 साल मांगने आया हूं। अगर मैं आपको दिए हुए वादों पर खरा नहीं उतरता हूं तो आप मुझे दोबारा मौका मत देना। मैंने अपना डीएसपी का पद केवल और केवल आप लोगों की सेवा करने के लिए ही त्यागा है। अब अगर आप अपना आशीर्वाद मुझ दोगे तो मैं बरोदा हलके की तस्वीर बदल दूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें