हरियाणा: पहलवान रहे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जल्द शादी करने वाले है यो तो सब जानते है. लेकिन अब इन दोनों की शादी की तारीख पक्की कर ली गई है. ये दोनों इस साल 25 नवंबर को सात कदम साथ चलकर जिंदगीभर के लिए बंधन में बंध जाएंगे।
पहले ओलंपिक के बाद शादी की बात कही थी, लेकिन कोरोना के चलते ओलिंपिक टलने के कारण दोनों ने इसी साल शादी करने का फैसला लिया है। बजरंग मूलरूप से झज्जर के गांव खुर्द के रहने वाले हैं। लंबे समय से ।सोनीपत में रह रहे हैं। संगीता चरखी दादरी के बलाली की हैं। संगीता फोगाट पूर्व नेशनल मेडलिस्ट हैं, जो 59 किग्रा फ्रीस्टाइल में प्रतिस्पर्धा करती हैं।
वही अब दोनों परिवारो शादी नेशादी की तैयारिया शुरू कर ली है, हालांकि कोरोना के चलते बजरंग की शादी में केवल परिवार के लोग ही मौजूद रहेंगे ।