Home Haryana शादी के बंधन में जल्द बंधेंगे बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट, तारीख...

शादी के बंधन में जल्द बंधेंगे बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट, तारीख तय

हरियाणा: पहलवान रहे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जल्द शादी करने वाले है यो तो सब जानते है. लेकिन अब इन दोनों की शादी की तारीख पक्की कर ली गई है. ये दोनों इस साल 25 नवंबर को सात कदम साथ चलकर जिंदगीभर के लिए बंधन में बंध जाएंगे।

bajrang puniya sangeeta phogat

पहले ओलंपिक के बाद शादी की बात कही थी, लेकिन कोरोना के चलते ओलिंपिक टलने के कारण दोनों ने इसी साल शादी करने का फैसला लिया है। बजरंग मूलरूप से झज्जर के गांव खुर्द के रहने वाले हैं। लंबे समय से ।सोनीपत में रह रहे हैं। संगीता चरखी दादरी के बलाली की हैं। संगीता फोगाट पूर्व नेशनल मेडलिस्‍ट हैं, जो 59 किग्रा फ्रीस्‍टाइल में प्रतिस्‍पर्धा करती हैं।

bajrang puniya sangeeta phogat marrige

वही अब दोनों परिवारो शादी नेशादी की तैयारिया शुरू कर ली है, हालांकि कोरोना के चलते बजरंग की शादी में केवल परिवार के लोग ही मौजूद रहेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें