हरियाणा: बरोदा में उप चुनाव है और उसकी सरगर्मी पूरे हरियाणा में है। कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके अशोक तंवर भी अपने बयानों के ज़रिए भी हरियाणा की सियासत में बचे रहने का प्रयास करते रहते हैं , आज जब वो करनाल पहुंचे तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर एक दुकान पर नाश्ता किया ।

अशोक तंवर नाश्ते के ज़रिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घेरने में जुटे रहे। तंवर ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां मीडिया में स्पेस लेना चाहती हैं इसलिए एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं, वहीं बरोदा उप चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस सांठ गांठ करके चुनाव लड़ रही है ।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता 2019 विधानसभा चुनावों में कृष्ण हुड्डा की टिकट कटवाना चाहते थे इतना ही नहीं जींद का उप चुनाव कांग्रेस के नेताओं की वजह से रणदीप सुरजेवाला हारे थे ।
उन्होंने कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मनोहर लाल खट्टर बरोदा का उप चुनाव लड़ते हैं तो मैं भी मैदान में उतरूंगा।उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर हूँ सबकी सर्जरी करने को तैयार हूं।वहीं दोनों पार्टियों की सांठ गांठ को लेकर कहा कि बीजेपी को बरोदा उप चुनाव जिताने के लिए कांग्रेस में ताकत झोंकी हुई है।

कृषि कानूनों पर अपनी राय रखते हुए तंवर बोले कि उस हर विधायक और सांसद को इस्तीफा देना चाहिए जो इसके खिलाफ है।