डेस्क: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में नजर आए। महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर गृह मंत्री ने रोहतक के सिविल लाइन थाने का करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया। जहां पर फरियादियों की शिकायतें रजिस्टर में चढ़ाने की बजाय बैरक और अन्य कमरों की अलमारी में दराज में पड़ी मिली। साथ ही मालखाने की बजाय लोड हुई दो कार्बाइन और एक पिस्टल काठ की अलमारी में लावारिस हालत में मिली। गृह मंत्री ने एसएचओ को कड़ी फटकार लगाई और साथ ही एसएचओ, मुंशी और हेड कांस्टेबल समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज परिवेदना निवारण समिति की बैठक में आए थे। बैठक खत्म होने के बाद उनका काफिला अचानक महिला थाने में पहुंच गया। हालांकि वह महिला थाने में अंदर नहीं गए और वहां पर गाड़ी से उतरकर पैदल ही महिला थाने से सटे सिविल लाइन थाने में पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि थाने के अंदर ही लकड़ी की अलमारी में 2 लोडेड कार्बाइन और 1 पिस्टल मिली है। नियमानुसार हथियारों को जमा करवाना होता है जबकि ये ऐसे थाने में रखे गए थे। इससे कोई भी थाने में घुसकर किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है। जिन तीन पुलिसकर्मियों के ये हथियार थे उन्हें तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए। साथ ही, एसएचओ नरेश चंद्र, मुंशी वीरेंद्र और एक हेड कांस्टेबल को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।