हरियाणा: करोंना के बढ़ते मामलो पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है । विज ने कहा है कि लॉक डाउन या फिर सख्ती मेरे पास ये दो ही रास्ते है ।
अनिल विज ने साथ ही सभी जिलो के डिप्टी कमिश्नर , पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों को कड़े आदेश दिए है की एक एक गतिविधि फिर चाहे धार्मिक हो सामाजिक हो या इंडस्ट्रीज जहाँ जहँ भीड़ इकट्ठा हो रही हैं वहां जा कर चैकिंग करें और कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करवाएं ।
वही विज ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी टूटने की कगार पर साथ ही अनिल विज ने यह जानकारी भी दी HM डिस्क से कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी नवाजे जाएंगे ।