केन्द्रीय खुफिया एजेंसी आईबी ने कई राज्यों में आतंकी घुसपैठ का अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं, हरियाणा पुलिस ने एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर पर भारत की खुफिया सूचना पाकिस्तान की एजेंसी को भेजने का आरोप है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वही आरोपी के पास से एक पर्ची मिली है जो पश्चिमी रेलवे जोधपुर की है। इस पर्ची पर मोबाइल नंबर भी लिखा था।