डेस्क: हरियाणा के स्कूलों में लगातार आ रहे कोरोना पॉजिटिव केसों से चेती सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 30 नवम्बर तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्यवकों, खंड शिक्षा अधिकारियों तथा खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को मेल व फोन आदि के माध्यम से सूचित कर दिया है।
हरियाणा सरकार ने हाल ही में अनलॉक-5 के तहत स्कूल खोलने शुरू किए थे। स्कूल खोलते ही रेवाड़ी जिले में स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए। दिल्ली के बाद हरियाणा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए खट्टर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजर 30 नवंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।