Home Nation गुजरात विधानसभा में चले लात-घूंसे, लोकतंत्र के इतिहास में बुधवार काला दिन.

गुजरात विधानसभा में चले लात-घूंसे, लोकतंत्र के इतिहास में बुधवार काला दिन.

गुजरात विधानसभा में बुधवार को लोकतंत्र के लिए काला दिन रहा है ऐसा इसलिए की विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद सवाल नहीं पूछे दिए जाने की घटना को लेकर विधानसभा के भीतर लात- घूंसे जमकर चले। पहले एक कांग्रेसी विधायक ने भाजपा विधायक पर माइक तोडक़र हमला किया। इसके बाद भाजपा व कांग्रेस विधायकों ने एक दूसरे के साथ मार-पीट और लात घूंसे भी चलाए, हंगामा करीब 15-20 मिनट तक चलता रहा।

gujrat jadap vidhansabha

वही घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने सावरकुंडला के विधायक प्रताप दूधात व राजुला के विधायक अमरीश डेर को तीन वर्षों के लिए निलंबित कर दिया वहीं कलोल से एक अन्य कांग्रेसी विधायक बलदेव ठाकोर को एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया। स्पीकर ने बहुमत से कांग्रेसी विधायकों को निलंबित करने का फैसला लिया। इन तीनों विधायकों को विधानसभा गृह व परिसर के भीतर प्रवेश से भी मना कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें