डेस्क: लूट की वारदात की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में ग्रेटर नोएडा पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। सूचना पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपुर गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकलों पर सवार पांच लोगों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे और फिर तुषयाना गांव के पास शातिर बदमशों को घेर कर पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग 50 राउंड फायरिंग हुई।
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लागने से तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि दो बदमाश फायरिंग की आड़ में फरार होने में सफल रहे। वही मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही गिरफ्तार और घायल बदमाश की पहचान श्यामवीर पुत्र संतराज निवासी कनारसी थाना दनकौर, कालू उर्फ कृष्णा पुत्र रमेश नि कनारसी थाना दनकौर और विकास पुत्र सतबीर निवासी कुल्लीपुरा थाना ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है और कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 3 पिस्टल 32 बोर देसी, 6 ज़िंदा कारतूस, 6 खोखा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद किया गया है।