हरियाणा सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड पर आनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने अपने संघर्ष के साथियों को याद करते हुए जहां चाय पर चर्चा शुरू कर दी, वहीं पिछले करीब चार साल के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर लागू करने तथा आम जन को उनका लाभ पहुंचाने के लिए खुद ही सीएम खट्टर मैदान में उतर गए हैं।
मंगलवार को सीएम ने जहां सोनीपत जिले में पुराने कार्यकर्ताओं व नेताओं को फोन करके खुद उनके घर में चाय पीने की इच्छा जताई वहीं अब सीएम ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक पुरानी घोषणाएं अमल में नहीं आएंगी तब तक वह कोई भी नई घोषणा नहीं करेंगे। यही नहीं सीएम खट्टर के फील्ड में उतरने के बाद इस बात के भी साफ संकेत मिल गए हैं कि अब पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के पुराने रूके हुए काम भी प्रमुखता के साथ होंगे।