Home Nation राष्ट्रपति कोविंद से मिली कांग्रेस नेता सोनिया ने गृह मंत्री को हटाने को...

राष्ट्रपति कोविंद से मिली कांग्रेस नेता सोनिया ने गृह मंत्री को हटाने को कहा वही मनमोहन बोले- राजधर्म बचाओ

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन पहुंच कर दिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की जानकारी खुद President of India के ट्विटर हैंडल से भी दी गई ट्वीट में लिखा गया, श्रीमती सोनिया गांधी और डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

congress meet President

वहीं, राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा की केंद्र और दिल्ली सरकार हिंसा पर मूकदर्शक बनी रही, हमने राष्ट्रपति कोविंद को इसके मद्देनजर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि हिंसा ने 34 लोगों की जान ले ली और लोगों के कारोबार खत्म कर दिए गए। इसके अलावा कांग्रेस ने राष्ट्रपति कोविंद से केंद्रीय गृह मंत्री को हटाने का आह्वान करते हुए अमित शाह पर कर्तव्य के त्याग का आरोप लगाया। सोनिया गांधी ने आगे बताया कि राष्ट्रपति ने कहा है कि वह हमारी मांगों का संज्ञान लेंगे, हम संतुष्ट हैं।

वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा की हमने राष्ट्रपति से राजधर्म की रक्षा के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा की पिछले चार दिनों में दिल्ली में जो कुछ भी हुआ वो चिंता का विषय है और शर्म की बात है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें