डेस्क: दिल्ली दंगों व हिंसा में मारे गए आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा को दिल्ली सरकार ने बड़ा सम्मान देने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। बता दे कि आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की दिल्ली में भड़के दंगों व हिंसा के दौरान हत्या कर दी गई थी।
इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अंकित शर्मा आईबी के जांबाज़ अधिकारी थे। दंगों में उनका नृशंस तरीके से क़त्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज़ है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे।