डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जामिया में हुई फायरिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ने दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है । प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, जब बीजेपी सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि वो कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं। हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ ।