नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक नाबालिग ने फायरिंग की। जामिया इलाके के पास चली गोली में एक छात्र घायल हो गया। घायल को पास के होली फैमिली इलाके में भर्ती कराया गया है। हैरानी की बात ये है कि ये वारदात पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच हुई है और आरोपों के मुताबिक वह मूक-दर्शक बनी रही। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। खबरों के मुताबिक आरोपी भारत माता की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंदे मातरम जैसे नारे भी लगा रहा था।
गौरतलब है कि 30 जनवरी के दिन शहीद दिवस के मौके पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाला जा रहा है और इसी मौके पर दिल्ली में इतनी बड़ी वारदात हुई। ये घटना तब हुई जब जामिया इलाके में प्रदर्शनकारी राजघाट की ओर मार्च निकाल रहे थे। युवक का हवा में पिस्तौल लहराता विडियो कैद हुआ है।