डेस्क: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया है कि अब दिल्ली में 7 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक पटाखे जलाने से लेकर पटाखे बेचने तक पूरी तरह पाबंदी होगी, तो वहीं सरकार के इस फैसले से पटाखे व्यापारी काफी निराश हैं। दिल्ली के लोग पहले ही कोरोना और प्रदूषण की मार झेल रहे हैं।
दिल्ली प्रदूषण को लेकर कोर्ट और दिल्ली सरकार दोनों ही काफी चिंतित है। लिहाजा गुरुवार को दिल्ली सरकार ने अपने कई अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की है और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने 7 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक पटाखे जलाने बिक्री और खरीदारी पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।
अगर कोई भी पटाखे जलाते देखा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार के इस फैसले से पटाखा व्यापारियों में भारी नाराजगी है।