डेस्क: सिंधु बॉर्डर पर किसानो का आंदोलन जारी है। सरकार के साथ होने वाली बैठक को लेकर किसानों की बैठक खत्म हुई और बैठक में लिया गया फैसला की कल होने वाली सरकार के साथ बैठक में जाएंगे किसान जाएगे ।
किसानों का सीधा संदेश है कि सिर्फ तीन कृषि कानून रद्द होने पर ही बात होगी अगर सरकार कल भी नहीं मानी बात तो 8 तारीख को होगा पूरा देश जाम और सभी टोल नाकों पर किसान होंगे खड़े सभी दलों को किया जाएगा फ्री दिल्ली की सड़कों को भी जाम करेंगे किसान और 8 तारीख को किसानों द्वारा लगाया जाएगा जनता कर्फ्यू ।