डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में पटपड़गंज विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री व आप नेता मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी को पटखनी दी। जबकि कांग्रेस नेता लक्ष्मण रावत तीसरे नंबर पर रहे। मनीष सिसोदिया को बीजेपी उम्मीदवार नेगी कड़ी टक्कर दी। रुझानों में कई बार नेगी आगे भी गए, लेकिन अंत में जीत मनीष सिसोदिया को मिली।
सिसोदिया ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं बल्कि शिक्षा की जीत है। बीजेपी ने देश को बांटने की राजनीति की है लेकिन हमारे वोटर और दिल्लीवासी बंटे नहीं। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की नफरत वाली राजनीति हार गई है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने 59,589 वोटों के साथ पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। वहीं उनके खिलाफ भाजपा की ओर से खड़े रविंद्र सिंह नेगी को 57516 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार 2332 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।