दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी की एक बार फिर सरकार बन रही है। दिल्ली आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने चुनाव में जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी को एक बार फिर दिल्ली विधानसभा में मात खानी पड़ी। 22 साल से दिल्ली की सत्ता का सूखा झेल रही बीजेपी के लिए इस बार किसी चमत्कार की उम्मीद थी क्योंकि पार्टी ने इस बार का चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा था। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा सिर्फ 7 सीटों पर अटकी हुई है, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है,अभी तक के रुझानों से साफ है कि अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
जीत के बाद पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि आईलवयू दिल्ली वालों, मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के लोगों को आप की जीत पर बधाई देता हूं। लोगों ने दिखाया है कि देश जन की बात से चलेगा, मन की बात से नहीं। आप लोगों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है, ये हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा और समर्थन दिया, आज दिल्ली के लोगों ने नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने कह दिया कि वोट उसी को जो घर-घर को पानी देगा, सड़क बनवाएगा, मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा, यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगी, ये जीत भारत माता की जीत है।