Home Election दिल्ली चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

दिल्ली चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

डेस्क: दिल्ली आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने मतदान से तीन दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया है। मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में केजरीवाल द्वारा किए गए 10 वादे हैं।  घोषणा पत्र की तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्ष कालकाजी से उसकी प्रत्याशी आतिशी हैं और दो अन्य सदस्य अजॉय कुमार और जेस्मीन शाह हैं। इससे पहले आप ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया था। इसमें मौजूदा समय में चल रही योजनाओं को चुनाव बाद भी लागू रखने की गारंटी दी गई थी।

Optimized aap

आप से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं।

1- 24 घंटे मिलेगी बिजली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी।

2- 24 घंटे और साफ पानी देंगे, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलता रहेगा।

3- हर बच्चे को ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा की गारंटी।

4- दिल्ली वासियों को मिलेगी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा।

5- छात्रों को भी मुफ्त यात्रा का होगा प्रावधान।

6- प्रदूषण मुक्त दिल्ली।

7- महिला सुरक्षा सर्वोपरि, तैनात होंगे मोहल्ला मार्शल।

8- स्वच्छ यमुना बनाने के काम शुरू किए जाएंगे।

9- कच्ची कलोनियों में पहुंचाएंगे बुनियादी सुविधाएं।

10- झुग्गी के लोगों को पक्के मकान की गारंटी।

11- राशन की डोर स्टेप डिलीवरी।

12- अगले 5 साल में 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का प्लान।

13-स्कूलों में देशभक्ति का पाठ्यक्रम होगा, इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासें होंगी।

14-अगर कोई सफाई कर्मी काम के दौरान मरता है तो उसके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा।

15-दिल्ली स्वराज बिल में मोहल्ला सभा को बढ़वा।

16-दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा।

17-AAP ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा।

18-सिसोदिया बोले, मेट्रो नेटवर्क को 5 हजार किलोमीटर तक बढ़ाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें