दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। दिल्ली में इस बार 62.59 % फीसदी वोटिंग हुई है, वहीं 2015 के चुनाव में वोटिंग का परसेंट 67.5 फीसदी था. 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को हुए मतदान के लिए दिल्ली में करीब 2700 पोलिंग स्टेशन और 13 हजार बूथ बनाए गए थे और वही मतों की गणना के लिए करीब 21 केंद्र बनाए गए हैं।
राजनीतिक दलों की हार-जीत का फैसला भले ही 11 फरवरी को हो लेकिन वोटिंग के मामले में दिल्ली हार गई है। मतदान फीका रहा है 2015 में कुल वोटिंग प्रतिशत 67.5 रहा था चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली के वोटरों मतदान को लेकर कम उत्साहित नजर आए।
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोपहर साढ़े तीन बजे तक 41 फीसदी मतदान हुआ था। जिलेवार मतदान की बात करें तो नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में 45.87%, नॉर्थ ईस्ट में 50.75 फीसदी, साउथ में 43%, सेंट्रल दिल्ली में 41.76 प्रतिशत, साउथ वेस्ट में 42.23, ईस्ट में 46.02%, वेस्ट में 42.54%, नॉर्थ में 45.54%, नई दिल्ली में 40.63%, शाहदरा में 46.84% और साउथ ईस्ट में 42.47% मतदान हुआ था।