डेस्क: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के साथ दिल्ली सरकार ने आइसोलेशन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि कौन होम आइसोलेशन में रह सकता है और किसे कोविड सेटंर जाना होगा। सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक ऐसे मरीज जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है उन्हें कोविड सेंटर में रखा जाएगा।
सरकार ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि मेडिकल टीम इसकी जांच करेंगी मरीज को होम आइसोलेशन में रखने के लिए पर्याप्त सुविधाएं है या नहीं। वहीं अगर कोरोना मरीज की स्थिति गंभीर है और उनमें संक्रमण के लक्षण बेहद कम है तो उन्हें फौरन मेडिकल इलाज के लिए भेजा जाएगा। अगर मरीज में लक्षण बेहद कम है और स्थिति गंभीर नहीं है तो उसे होम आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा। हालांकि इसके लिए मेडिकल टीम मरीजों की सहमति लेगी।
वहीं जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण अधिक हैं और स्थिति गंभीर है उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक कोविड कोविड सेंटर भेजा जाएगा।