दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत देने का ऐलान किया है। दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सभी को उनके नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि मामले की देखरेख के लिए प्रभावित इलाके में 18 एसडीएम नियुक्त किए गए हैं।
इसके अलावा जो लोग घायल हैं और प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं उनके इलाज का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। इससे हिंदू- मुस्लिम दोनों को नुकसान हुआ दंगा पीड़ितों के लिए मुआबजे का ऐलान किया। मृतकों के आश्रितों को 10- 10 लाख रुपये और जिनका घर और दुकान जला उन्हें 5- 5 लाख और गंभीर रूप से घयलों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की वही मामूली रूप से घायलो को 20 हजार का मुआवजा मिलेगा ।