डेस्क: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर डेंगू के खिलाफ मुहिम शुरू की है। ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ नाम से डेंगू के खिलाफ महा-अभियान की शुरुआत की गई है। आज सुबह दस बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर साफ-सफाई कर अभियान की शुरुआत की। इसी प्रकार दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी हर रविवार अपने घर पर यह अभियान चलाएंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले साल दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिल कर डेंगू को हरा कर दिखाया था। इस बार भी हमें मिलकर डेंगू को हराना है। केजरीवाल ने कहा, अक्सर हमको लगता है कि हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है, जहां पानी रुका रहे, पर अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे, तो कहीं न कहीं रुका पानी निकल ही आता है इसीलिए अपने परिवार को डेंगू से बचा कर रखने के लिए ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में शामिल होना जरूरी है।