Home News दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी, आदेश गुप्ता बने...

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी, आदेश गुप्ता बने दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष

डेस्क: कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पर आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान दी गई है. इस बाबत पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से आधिकारिक लेटर जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि आदेश कुमार गुप्ता दिल्ली एमसीडी के मेयर रहे हैं.

बता दे की आदेश कुमार गुप्ता की पहचान जमीनी नेता के रूप में होती है. वह पश्चिम पटेल नगर के पार्षद हैं. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली के मेयर भी रह चुके हैं. माना जा रहा है कि आदेश गुप्ता को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने के बाद बीजेपी अब अपना पूरा फोकस एमसीडी चुनाव पर करने वाली है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने तीन राज्यो में नए बीजेपी अध्य्क्ष की नियुक्ति की है. आदेश कुमार गुप्ता को मनोज तिवारी की जगह दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एस. तिकेन्द्र सिंह को मणिपुर भाजपा का प्रदेश अध्य्क्ष नियुक्त किया गया है.

adesh gupta manoj tiwari

वही मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिये सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, व दिल्ली वासियों का सदैव आभारी रहूँगा.. जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना.. नये प्रदेश अध्यक्ष भाई आदेश कुमार गुप्ता जी को असंख्य बधाइयाँ.

बता दें कि 2009 में मनोज तिवारी ने गोरखपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 15वीं लोकसभा चुनाव में बतौर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार हिस्सा लिया लेकिन वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ से चुनाव हार गए थे. इसके बाद 2014 के आम चुनावों में मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए और चुनाव जीत गए. 2016 में मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने सतीश उपाध्याय की जगह ली थी. वही 2020 दिल्ली चुनाव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें