डेस्क: कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। राजधानी दिल्ली के बॉर्डर को अब अगले एक हफ्ते के लिए सील करने का फैसला लिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। केजीरवाल ने अनलॉक-1 की गाइडलाइन को बताते हुए कहा है कि अब दिल्ली में बार्बर शॉप और सैलून के साथ-साथ सारी इंड्रस्टी खुल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब ऑटो रिक्शा और ई -रिक्शा से एक सवारी बैठने वाला पाबंदी भी हटा ली गई है।
मुख्यमंत्री केजीरवाल ने अनलॉक-1 में दिल्ली की सीमा को अगले एक हफ्ते के लिए सील करने के साथ ही कहा है कि इसके आगे जनता बताएं कि दिल्ली की सीमा को सील करना है या नहीं इसके लिए केजरीवाल ने जनता से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने बकायदा सुझाव के लिए फोन नंबर और मेल आईडी दी है ताकि उनकी सरकार सुझाव के आधार पर फैसला ले सके।
इन सुझावों को इस नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजा जा सकता है।
• 8800007722
• 1031
• Delhicm.suggestions@gmail.com