डेस्क: मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केजरीवाल और मोदी की इस मुलाकात के के दौरान दिल्ली हिंसा के साथ ही कोरोना वायरस जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई, दोनों ने साथ में इससे निपटने की का बीड़ा उठाया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए आज संसद पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बात चीत हुई। इस मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमारी दिल्ली दंगे के साथ ही कोरोना वायरस पर पीएम मोदी से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि इस दंगे में जो ज़िम्मेदार है चाहे वो किसी भी पार्टी का हो, उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा की साथ ही हमने कोरोना वायरस पर चर्चा की है की कोरोना वायरस पर केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करेगी ताकि इस समस्या को फैलने से रोका जा सके। बता दें कि पिछले महीने लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात है, इससे पहले केजरीवाल ने 19 फ़रवरी को गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।